-->





    बून्द - बून्द की वर्षा रानी  
   
Writter:- सोनू जी  
Type:- कविता   Date:- 7/16/2015
Description:- सावन में होने वाली बारिश का हम सब के जीवन के महत्व को दर्शाने का प्रयाश किया गया है।
 
  ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------  
     
  काले -काले बदलो के साथ आई वर्षा रानी में भीगने में जो मज़ा बच्चो को आता है। वो सायद हम बड़े लोगो को शायद ही आये। पर फिर भी बारिश महत्त्व तो हम सबके जीवन में होता है। उसी बून्द - बून्द को कविता में कहने की कोशिश की गयी है उम्मीद है आपको पसंद आये।



बून्द - बून्द की वर्षा रानी


बून्द - बून्द है इसकी कहानी।


बून्द - बून्द अनोखा संगीत है।


बून्द - बून्द ही वायु की शीत है।


बून्द - बून्द खुशियों का मेला है।


बून्द - बून्द खेतो की शोभा है।


बून्द - बून्द ही जीवन का श्रोत है।


बून्द - बून्द सागर की आशा है।


बून्द - बून्द सपनो की उम्मीद है।


बून्द - बून्द किसानो की जीत है।


बून्द - बून्द दुखो की हार है।


बून्द - बून्द ही जीवन का सार है।


बून्द - बून्द खुशियो का आभार है।


बून्द - बून्द दुखो पर आघात है।


बून्द - बून्द परिश्रम की प्रेणा है।


बून्द - बून्द धरती की हरियाली है।


बून्द - बून्द आकाश मैं रंगो की धरी है।


बून्द - बून्द पक्षियों की किलकारी है।


बून्द - बून्द यादों की परिछाई है।


बून्द - बून्द आखो से चलने वाले तीर है।


बून्द - बून्द घबराहट में आने वाले वीर है।


बून्द - बून्द प्यार की पहचान है।


बून्द - बून्द दिलो की जुदाई है।


बून्द - बून्द ही मिलने की आश है।


बून्द - बून्द वादो की तलवार है।


बून्द - बून्द अपनों का प्यार है।


बून्द - बून्द मजबूरी का इकरार है।


बून्द - बून्द खुशियो का इंतजार है।


बून्द - बून्द जीवन का दर्पण है।


बून्द - बून्द ईश्वर का वरदान है।


बून्द - बून्द में ही जीवन की शीख है।




हमें आपके ई मेल का इंतजार रहेगा। आप हमें आपने विचार हमारी ई मेल आईडी apnikahaniweb@gmail पर भेज सकते है। धन्यवाद। ............
 
 

you also can send massage for this story to me at( )

 

Read Hindi stories, Poetry, Uttrakhand stories and many good thoughts on the web site www.apnikahani.biz

Stories from Uttrakhand :- 11Chammatkari Golu Maharaj ji..,11Uttrakahand ke Devta Ganngnath Jee...,11 Ek Katha Baba Kal Bhairav ji ki.

-->